उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में प्रदर्शन के दौरान अब तक 4 युवकों की मौत - मेरठ की ताजा खबर

यूपी के मेरठ में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 4 व्यक्तियों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मौत पुलिस की गोली से हुई या प्रदर्शनकारियों की.

etv bhaeat
एक की मौत

By

Published : Dec 20, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Dec 21, 2019, 5:03 PM IST

मेरठ:CAA के विरोध की आग ने अब मेरठ को भी अपनी चपेट में ले लिया है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने जिले की इंटरनेट सेवा बन्द कर दी थी. जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पहले से ही पुलिस बल शहर भर में लगाया गया था, लेकिन दोपहर बाद अचानक बवाली सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने शहर की सड़कों पर अपना तांडव करते हुए जम कर पथराव, फायरिंग और आगजनी भी की.

मेरठ में हिंसक प्रदर्शन.

मेरठ मेडिकल कॉलेज में चार की मौत

जुमे को देखते प्रशासन के द्वारा शहर की इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गई थी. शहर भर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. लेकिन दोपहर बाद अचानक हजारों लोगों की भीड़ थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मेरठ-हापुड़ मार्ग पर उतर आई. भीड़ ने सड़क से गुजर रहे वाहनों के साथ-साथ पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव किया.

इतना ही नहीं भीड़ में मौजूद लोगों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इस पूरी घटना में 4 युवकों की मौत हो गई है. वहीं मुजफ्फरनगर में हुए प्रदर्शनों में घायल प्रदर्शनकारी नूरा उर्फ नूर मोहम्मद जिसे मेरठ मेड़िकल कॉलेज रेफर किया गया था, की भी मौत हो गई. मृतकों के नाम क्रमश: आसिफ 20 वर्ष, जहगीर 25 वर्ष और मोसीन 25 वर्ष बताया जा रहा है. इनमें से मृतक आसिफ दिल्ली का रहने वाला था जबकि अन्य दोनों युवक मेरठ के ही रहने वाले थे.

फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण

हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मेरठ मेड़िकल कॉलेज के डाक्टर के हवाले से यह जानकारी मिली है. अभी ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत पुलिस की गोली से हुई या प्रदर्शनकारियों की. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है और पुलिस बवाल को काबू करने में जुटी हुई है. मौके पर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

Last Updated : Dec 21, 2019, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details