उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में कोविड-19 से एक डॉक्टर की मौत, 12 नये मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से एक वरिष्ठ डॉक्टर की मौत हो गई. बताया जा रहा है डॉक्टर को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही सोमवार को जिले में कोरोना के 12 नये मरीज सामने आए.

मेरठ ताजा समाचार
मेरठ में कोरोना से डॉक्टर की मौत, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

By

Published : May 19, 2020, 12:05 AM IST

मेरठ:जिले में कोरोना पॉजिटिव एक सीनियर डॉक्टर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. हार्ट अटैक आने के बाद उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को उन्हें कोविड 19 हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया.

कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की हुई मौत
बताया जा रहा है कि, गढ़रोड स्थित वैशाली कॉलोनी में रहने वाले सीनियर फिजिशियन को 11 मई को अचानक हार्ट अटैक आने के बाद शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. सोमवार को डॉक्टर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसके बाद उन्हें कोविड 19 के डेडिकेटेड अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान निजी अस्पताल से कोविड 19 अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. कोविड 19 अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 4487

जिले में अबतक कोरोना से 20 लोगों की मौत

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने सीनियर फिजिशियन की कोरोना से मौत की पुष्टि की. डॉक्टर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिन में ही उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. साथ ही उनके घर को भी सैनिटाइज कराया गया था. फिजिशियन की मौत के बाद जिले में अब कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है.


सोमवार को 12 नये केस आए सामने
वहीं दूसरी ओर जिले में सोमवार को 12 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने देर रात इसकी पुष्टि की है. जिसके बाद मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 339 हो गयी. जिसमें 146 ठीक हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details