मेरठः जिले की बिटिया प्रियंका गोस्वामी (Priyanka Goswami) भले ही टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics) के पटल पर पदक न जीत पाई हो, लेकिन उसने लोगों का दिल जरूर जीत लिया. मेरठ पहुंचने पर प्रियंका का जोरदार स्वागत हुआ. मां ने आरती उतारकर बिटिया का स्वागत किया. वहीं प्रियंका के स्वागत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. परिजनों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया वो काबिले तारीफ है.
प्रियंका के पिता मदनपाल गोस्वामी और मां अनीता गोस्वामी का कहना है कि, 'गिरते हैं सह सवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरेंगे जो घुटनों के बल चलते हैं'. माता पिता का कहना है कि बिटिया ने जिस जोश और जज्बे के साथ खेला है वो सराहनीय है. उन्हें उम्मीद है कि अगर वो ऐसे ही खेलती रही तो अगले ओलम्पिक में वो जरूर भारत के लिए मेडल जीतकर आएगी. प्रियंका ने कहा कि वो अभी से 2024 पेरिस olympic के लिए जुट जाएंगी. प्रियंका का कहना है कि इस बार उन्हें विश्व के सबसे बड़े प्लेटफार्म पर खेलने का मौका मिला और इसका लाभ अगले olympic में देखने को मिलेगा. इस बार प्रियंका टोक्यो olympic में 17th स्थान पर रहीं थी.
गौरतलब है कि प्रियंका बीस किलोमीटर रेस वॉकिंग के मैच में टोक्यो में बारह किलोमीटर तक टॉप टेन में रहीं. शुरुआत में तो वो तकरीबन आठ किलोमीटर तक वो टॉप फोर में रहीं. इस दौरान मेरठ का माधवपुरम इलाका भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा. मैच के दौरान प्रियंका को चीयर करने के लए एक पार्क में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी और पूरा मोहल्ला इकट्ठा होकर एक साथ मैच देख रहा था.