मेरठ: लॉकडाउन के दौरान जिले में संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की हकीकत जानने के लिए नोडल अधिकारी सोमवार को निरीक्षण करने जनपद पहुंचे. नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने सदर तहसील के गांव घाट जाकर हकीकत जानी. इसके अलावा उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर और सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया.
मेरठ: लॉकडाउन में व्यवस्थाओं की हकीकत जानने गांव घाट पहुंचे नोडल अधिकारी - कोविड-19
यूपी के मेरठ जिले में सोमवार को नोडल अधिकारी टी वेंकटेश सदर तहसील के गांव घाट पहुंचे. यहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानने की कोशिश की.
नोडल अधिकारी नेग्रामीणों से जानकारी ली
नोडल अधिकारी ने आदर्श गांव घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से गांव के बारे में जानकारी ली. साथ ही सरकारी राशन विक्रेता योगेंद्र पाल से राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कहा. नोडल अधिकारी ने गांव में सब्जी बेचने वाली सुरेश देवी से बात कर उनका हाल जाना. इसके साथ ही शिक्षिका आंचल के घर पहुंचे और यहां आंचल द्वारा बनाए जा रहे मास्क का कार्य देखा. उन्होंने शिक्षिका द्वारा समाज हित में किये जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की.
सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी टी वेंकटेश ने शहर में एलेग्जेंडर क्लब में संचालित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया. यहां बन रहा भोजन स्वयं चख कर देखा. भोजन की गुणवत्ता को उन्होंने ठीक बताया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि एलेग्जेंडर क्लब में प्रतिदिन 2000 भोजन के पैकेट बनाए जा रहे हैं. नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार भोजन की गुणवत्ता में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए.