उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड टेस्टिंग को बढ़ाएं, टीम वर्क के साथ करें काम: नोडल अधिकारी

उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में शुक्रवार को नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने शुक्रवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज और प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

 निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते नोडल अधिकारी
निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते नोडल अधिकारी

By

Published : Jul 4, 2020, 1:23 AM IST

मेरठ: नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद ने शुक्रवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज और प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा के समान है. प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

निर्धारित मानकों के अनुसार हो व्यवस्थाएं
नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रहे. शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों से फोन पर बात की गई, जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स के बारे में फीडबैक लिया जो अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि सभी टीमवर्क के साथ कार्य करें.

आपोडी की जानकारी दी
नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने मेडिकल कॉलेज में ओपीडी, कोविड-19 हेल्पडेस्क, ट्रूनेट लैब, इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान ओपीडी प्रभारी डॉ. तृप्ति गुप्ता ने बताया कि 2 जुलाई को ओपीडी में कुल 268 मरीज पंजीकृत हुए. केवल आज मेडिसिन की ओपीडी में अभी तक 123 मरीज पंजीकृत किए जा चुके हैं.

जिला अस्प्ताल में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कोविड-19 हेल्पडेस्क समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखा. यहां उन्होंने आइसोलेशन वार्ड, पुरुष सर्जिकल वार्ड, इमरजेन्सी, ओपीडी आदि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में कोविड टेस्टिंग बढ़ाए जाने के निर्देश दिए. उन्होेंने कहा कि डॉक्टर्स को अपने मरीजों की स्थिति के बारे में मालूम होना चाहिए. मरीज के तीमारदारों को भी समय-समय पर मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी देते रहें. निरीक्षण के दौरान डीएम अनिल ढींगरा, एडीएम सिटी अजय तिवारी, नगरायुक्त अरविंद चौरसिया, प्रमुख अ​धीक्षक जिला ​अस्पताल डॉ. पीके बंसल आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details