उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पार्किंग को लेकर विवाद, मारपीट में डॉक्टर का हाथ टूटा - कोरोना समाचार

मेरठ में मामूली कहासुनी होने पर डॉक्टर के साथ पड़ोसियों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान डॉक्टर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया. डॉक्टर ने थाने में पड़ोसी समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
मेरठ में पड़ोसी ने डॉक्टर से की मारपीट

By

Published : Apr 18, 2020, 6:36 AM IST

Updated : May 29, 2020, 3:33 PM IST

मेरठ:जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र में कोरोना वारियर डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसी ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान डॉक्टर के हाथ में गंभीर चोट आई. डॉक्टर ने थाने में पड़ोसी समेत दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला

मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 6 का है, जहां डॉक्टर प्रशांत भटनागर किराए पर रहते हैं. प्रशांत भटनागर मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में सह आचार्य पद पर तैनात हैं. शुक्रवार को गाड़ी खड़ी करने को लेकर डॉक्टर का पड़ोंसियों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने डॉक्टर से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान डॉक्टर का हाथ फ्रैक्चर हो गया. डॉक्टर ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले की खबर जब एसएसपी मेरठ अजय साहनी को लगी तो उन्होंने सीओ को जांच करने के निर्देश दे दिए.

पड़ोसी घर छोड़ने के लिए बना रहे दवाब

डॉ. प्रशांत ने बताया कि जब से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा है. तब से कॉलोनी के लोग अप्रत्यक्ष रूप से उन पर कॉलोनी छोड़कर जाने का दवाब बना रहे हैं. इसके चलते शुक्रवार को उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई. इतना ही नहीं उनके परिजनों से भी पड़ोसियों ने बदसलूकी की.

Last Updated : May 29, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details