उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव का तंज, कहा- बीजेपी मतलब बिल्कुल झूठी पार्टी - मेरठ की खबर

पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए काफी सक्रिय हो गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए इसे बिल्कुल झूठी पार्टी बताया है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि आरएलडी ही सिर्फ किसानों की पार्टी है.

आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला.
आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला.

By

Published : Oct 14, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 8:02 PM IST

मेरठः राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मेरठ में कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए. उन्होंने बीजेपी की कार्यशैली को लेकर कई सवाल उठाए. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी मतलब बिल्कुल झूठी पार्टी.

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की जिले में 25 अक्टूबर को रैली प्रस्तावित है. इस रैली में पार्टी अपना पूरा दमखम दिखाकर तमाम दलों को अपनी ताकत का अहसास कराना चाहती है. इस बार यूपी में बदलाव की बयार है. देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पैतृक गांव से पार्टी अध्यक्ष ने रैलियों की शुरुआत कर जनता से सरकार बदलने के लिए समर्थन मांगा है.

आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला.

उन्होंने कहा कि आरएलडी अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने खास ऐप तैयार कराया है, इस ऐप के जरिए जनता से घोषणा पत्र तैयार करवाने की योजना है. रालोद नेता ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक कई हमले बोले. उन्होंने कहा कि रालोद किसानों की पार्टी है. सर्वसमाज पार्टी से लगातार जुड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी कांड का हुआ सीन रिक्रिएशन : आरोपियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद जांच एजेंसियां

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार यूपी में बदलाव होगा. सूबे के मुखिया योगी जी की इस बार मठ में वापसी होगी. पार्टी महासचिव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारों को जिस तरह से नौकरी देने का वायदा सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने किया था उसे पूरा नहीं कर सकी है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details