मेरठ :लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का विवाद अभी थमा नहीं था. इसी बीच मेरठ के एसटूएस(S2S) मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मेरठ के मॉल में सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया है. कई हिंदू संगठनों ने मॉल में नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
हिंदू जागरण मंच संगठन ने मॉल के अंदर किया हनुमान चालीसा का पाठ
मॉल में नमाज पढ़ने के विरोध में हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने संगठन के सदस्य प्रदीप कुमार व एक अन्य सदस्य के साथ मॉल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सचिन सिरोही का कहना है कि इस तरह से सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ना गलत है. सचिन सिरोही ने चेतावनी दी कि यदि नमाजियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो उनका संगठन कड़ा विरोध करेगा. हिंदू जागरण मंच की मांग है कि लखनऊ के लुलु मॉल की तर्ज पर ही नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई जाए.
इसे पढ़ें- लुलु मॉल के गार्ड ने दी थी नमाज पढ़ने की सहमति, नहीं रची गई थी कोई साजिश