मेरठ: शहर काजी मेरठ जनाब जैनुल साजिदीन और शहर काजी जनाब शफीकुर्रहमान ने शब-ए-बारात पर अपने घर पर ही रहकर इबादत करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि घर पर ही रहकर इबादत करें, जुमे का रोजा रखें और पूरे मुल्क को इस महामारी से हिफाजत की दुआ मांगें. कोई भी व्यक्ति घर से निकल कर मस्जिद या कब्रिस्तान में न जाएं. लॉकडॉउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें. इसी में सब की भलाई हैं.
पूरे देश में इस वक्त लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में शब-ए-बारात को लेकर प्रशासनिक अपील के बाद अब मुस्लिम धर्मगुरु भी आगे आने लगे हैं. ऐसे में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी शहर काजी ने शब-ए-बारात पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने घरों में ही रहकर इबादत करने की अपील की है.