मेरठ: जिले में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक टीचर की घिनौनी करतूत सामने आई है. आरोपी ने ट्यूशन पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा के साथ गैंगरेप कर उसका वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने जब यह बात अपनी मां को बताई तब आरोपियों ने धमकी देकर मां के साथ भी गैंगरेप किया. वहीं पीड़िता की मां ने मेडिकल थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. हालांकि एसएसपी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया गया है.
क्या था मामला
- जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा एक टीचर से ट्यूशन पढ़ती थी.
- आरोप है कि टीचर ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अपने दो साथियों के साथ गैंगरेप किया.
- आरोपी ने इस दौरान छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया.
- वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल भी करता था.
- एक दिन पीड़िता छात्रा ने यह बात अपनी मां को बताई.
- पीड़िता की मां ने जब आरोपी से इस संबंध में बात की तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
- पीड़िता की मां का आरोप है कि उसके साथ भी टीचर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रेप किया.
- बाद में जब परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो वह शिकायत लेकर थाना मेडिकल पहुंचे.
- आरोप है कि मेडिकल थाना पुलिस ने परिजनों की एक भी नहीं सुनी.
- पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी ने थाना मेडिकल प्रभारी से सांठगांठ कर ली है, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
- हालांकि जब अधिकारियों से शिकायत की गई तो पुलिस ने शिकायत दर्ज की, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया.