मेरठ: जिलाधिकारी कार्यालय पर बने धरना स्थल पर तीसरे दिन भी सरधना विधायक अतुल प्रधान का आमरण अनशन जारी है. वहीं, बुधवार को पुलिस और विधायक समर्थकों की नोकझोंक हो गई. बता दें कि मेरठ में निजी अस्पताल की मनमानी और ज्यादा बिल बनाने के साथ साथ मरीज ओर तीमारदारों से लूट खसोट का आरोप लगाते हुए सपा सरधना विधायक अतुल प्रधान अपने समर्थकों के साथ सोमवार से ही आमरण अनशन पर जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर बैठे हुए है. मंगलवार को विधायक अतुल प्रधान का जन्मदिन था. जिसके चलते परिसर में सुंदर कांड और आरती भी कराई गई थी. वहीं, भारी संख्या में समर्थकों ने पहुंचकर विधायक अतुल प्रधान को बधाई दी और उनका समर्थन भी किया था.
बुधवार की सुबह से ही जिलाधिकारी कार्यालय के धरना स्थल पर समर्थकों का तांता लगा हुआ था. लोग अपने वाहनों के साथ परिसर में आ रहे थे. वहीं, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कार्यालय पर आज एसपी सिटी पीयूष सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और परिसर में खड़ी प्रचार के वाहनों को हटवाने लगे. बस इसी बात पर विधायक समर्थक और पुलिस की नोकझोंक शुरू हो गई. जिसके चलते एसपी सिटी पीयूष सिंह ने समर्थकों को आड़े हाथों लिया और प्रचार वाहनों को थाना सिविल लाइन भिजवा दिया. जिसके बाद समर्थकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़े-सपा विधायक अतुल प्रधान के खिलाफ सड़कों पर डॉक्टर, बोले- सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कर रहे प्रताड़ित
मांगें नहीं जब तक नहीं मानी जाएंगी तब तक जारी रहेगा अनशन