मेरठ:सोमवार को जनपद मेरठ स्थित बिजली बंबा बाईपास पर एक मिक्सर ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. जिससे दोनों वाहन जलकर खाक हो गए. ट्रक ड्राइवर और बाइक सवार ने मौके से कूदकर अपनी जान बचाई. आग लगने से घटनास्थल पर भीषण जाम लग गया.
ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के बिजली बम्बा बाईपास पर लिसाड़ी गेट से शॉप्रिक्स मॉल की ओर आ रहे बाइक सवार आजाद और साहिल निवासी सामने से आ रहे रोड़ी मिक्सर ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें बाइक की टंकी फट जाने से ट्रक व बाइक में भीषण आग लग गई. जैसे-तैसे बाइक सवार दोनों युवकों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रक चालक मिक्सर मशीन को मौके पर छोड़कर भाग निकला.
मेरठ: मिक्सर ट्रक-बाइक जली, हाईवे पर लगा कई किलोमीटर का जाम - मेरठ समाचार
मेरठ के ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र स्थित बिजली बंबा बाईपास पर रोड़ी मिक्सर ट्रक और बाइक की टक्कर में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए. डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
बाइक और मिक्सर ट्रक में लगी भीषण आग.
घटना का पता लगते ही मौके पर ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री और सीओ अमित राय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. लगभग डेढ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. इससे पहले ही दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे. हालांकि डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस आगजनी घटना से बिजली बंबा बायपास पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.