उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ- गठबंधन प्रत्याशी ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन, बिना अनुमति निकाली रैली - लोकसभा चुनाव

मेरठ में गठबंधन प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने शुक्रवार को आचार संहिता के नियमों को ताक पर रखते हुए रैली निकाली. इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की.

मेरठ- गठबंधन प्रत्याशी ने फिर किया आचार संहिता का उल्लंघन, बिना परमिशन निकाली रैली

By

Published : Mar 22, 2019, 4:42 PM IST

मेरठ: जिले में आचार संहिता की जमकर अवहेलना हो रही है. गठबंधन प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने शुक्रवार को प्रशासन से अनुमति लिए बिना दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ रैली निकाली. इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. एडीएम सिटी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

मेरठ में गठबंधन प्रत्याशी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन.

मेरठ के भूमिया पुल पर संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी याकूब कुरैशी ने शुक्रवार को काफिले के साथ जनसंपर्क किया. उनके काफिले में प्रचार सामग्री झंडे आदि का इस्तेमाल किया गया. पूरे मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. एडीएम सिटी महेश चंद ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह पहला मौका नहीं है जब बसपा प्रत्याशी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है. इससे पहले भी हाजी याकूब कुरैशी ने हापुर रोड स्थित पब्लिक प्रॉपर्टी पर बसपा पार्टी का प्रचार किया था. साथ ही गठबंधन के तीनों नेताओं अखिलेश यादव, मायावती और रालोद के अजित सिंह जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details