मेरठ: जिले के थाना बहसूमा क्षेत्र में 10 महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने कमिश्नरी चौक पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छा मृत्यु की मांग की.
पीड़िता का कहना है कि 10 महीने तक बंधक बनाकर युवक दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने बताया कि पिछले 2 महीने से एफआईआर दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. उसने हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटिक के दबाव में कार्रवाई न करने का पुलिस पर भी आरोप लगाया.