मेरठःजिले में गुरुवार को मेडिकल थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली. संयुक्त टीम ने छापा मारकर असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. साथ ही 3 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अधबने हथियार और उसे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. नगर निकाय चुनाव को देखते हुए इसे पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
एसपी क्राइम अनीत कुमार ने बताया कि अवैध हथियार बनाने को लेकर सर्विलांस टीम को लगातार सूचनाएं मिल रहीं थीं. सूचना के आधार पर मेडिकल थाना पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. इसमें असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. इस दौरान टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग निकाय चुनाव के लिए असलहे बना रहे थे, जिन्हें आसपास के जिलों में सप्लाई करने का इरादा था. फैक्ट्री से 5 पिस्टल, 4 तमंचे और असलहे बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाला सामान भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं.