उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, निकाय चुनाव से पहले इन जिलों में होनी थी सप्लाई - मेरठ में असलहा फैक्ट्री

नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. मेरठ पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा कर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. निकाय चुनाव में इन हथियारों को खपाने की योजना थी.

Meerut police revealing illegal arms
Meerut police revealing illegal arms

By

Published : Apr 21, 2023, 8:41 AM IST

मामले की जानकारी देते एसपी क्राइम अनीत कुमार

मेरठःजिले में गुरुवार को मेडिकल थाना पुलिस और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली. संयुक्त टीम ने छापा मारकर असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. साथ ही 3 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अधबने हथियार और उसे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. नगर निकाय चुनाव को देखते हुए इसे पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

एसपी क्राइम अनीत कुमार ने बताया कि अवैध हथियार बनाने को लेकर सर्विलांस टीम को लगातार सूचनाएं मिल रहीं थीं. सूचना के आधार पर मेडिकल थाना पुलिस टीम ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. इसमें असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. इस दौरान टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग निकाय चुनाव के लिए असलहे बना रहे थे, जिन्हें आसपास के जिलों में सप्लाई करने का इरादा था. फैक्ट्री से 5 पिस्टल, 4 तमंचे और असलहे बनाने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाला सामान भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं.

एसपी क्राइम के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में फलावदा का रहने वाला शादान (25) पुत्र शाहिद, शकूरनगर का अनस (22) पुत्र हफजी और रशीदनगर का रहने वाला शोएब (23) पुत्र हमराज शामिल हैं. जबकि, एक अभियुक्त शाहनवाज उर्फ लक्की पुत्र हशमत मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. इनमें से एक आरोपी पहले भी अवैध असलहा सप्लाई करने के मामले में दिल्ली से पकड़ा जा चुका है. ये पिस्टल को 30 से 35 हजार रुपये में बेचते थे, जबकि देशी तमंचों को 5 से साढ़े 7 हजार रुपये में बेचते थे.

ये भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2023 में खपाने के लिए मथुरा में बना रहे थे अवैध हथियार, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details