मेरठ:सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में तो अब एंटी रोमियो स्क्वाड और भी एक्टिव हो गई है. मेरठ जोन की अगर बात करें तो पुलिस की स्पेशल एंटी रोमियो टीम लगातार मनचलों के खिलाफ एक्शन ले रही है. आंकड़ों पर नजर डालें तो महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर मेरठ जोन में एक महीने में पुलिस की खास टीमों ने लगभग 3,000 ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो कि महिला सुरक्षा को लेकर खतरा माने जा रहे थे यानी विभाग अब ऐसे लोगों की निगरानी भी कर रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद एंटी रोमियो स्क्वाड की टीमें भी इस माह की शुरुआत से बेहद एक्टिव मोड़ में हैं. लगातार देखा जा रहा है कि एंटी रोमियो स्क्वॉड फिर एक बार बेहद सक्रिय है. अगर मेरठ जोन के जिलों की बात की जाए तो एंटी रोमियो स्कॉयड की टीम खासकर भीड़भाड़ वाले इलाके में या शिक्षण संस्थाओं के आसपास, रेलवे स्टेशनों व बस स्टेशन पर टीम एक्टिव हैं.
माह की शुरुआत में नवरात्री के पहले दिन यानी 2 अप्रैल से इसी माह एंटी रोमियो स्क्वाड एक बार फिर एक्शन में नजर आनी शुरू हुई थी. जिम्मेदारों की मानें मेरठ जोन में 3 हजार से भी ज्यादा ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है जो कि महिला सुरक्षा के लिए कहीं न कहीं खतरा कहे जा सकते हैं.
इतना ही नहीं ऐसे आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस का एंटी रोमियो स्क्वाड एक्शन तो ले ही रहा है. साथ ही उन्हें वार्निंग दी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति वे न करें जिससे उनके खिलाफ एक्शन लेना पड़े. वहीं, चिन्हित मनचलों को नोटिस भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां 3 हजार से ज्यादा ऐसे लोग पिछले एक महीने में पुलिस की इस खास टीम के हत्थे चढ़े हैं जो कि कहीं न कहीं तय नियमों की अनदेखी करते पाए गए हैं.