मेरठःपूर्व मंत्री और मीट माफिया याकूब कुरैशी पर पुलिस का एक्शन जारी है. बीते दिनों खबर आई थी कि मेरठ जिला प्रशासन हाजी याकूब कुरैशी की कुल 31 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करने वाली है. इन संपंत्ति में पुलिस ने याकूब के 32 लग्जरी गाड़ियों को भी चिन्हित किया था. लेकिन, अब पुलिस याकूब और उसके परिवार के नाम पर चिन्हित किए गए वाहनों तक नहीं पहुंच पा रही है. पुलिस को बीते कुछ दिनों से इन वाहनों की कोई जानकारी नहीं मिल रही है. आखिर यह सभी वाहन अचानक से कैसे गायब हो गए? मेरठ पुलिस को इस सवाल का जवाब ढूंढे नहीं मिल रहा है. तंग आकर जिला पुलिस की तरफ से याकूब एंड फैमिली को नोटिस जारी किया गया है और सभी चिन्हित वाहनों की जानकारी मांगी गई है.
सोनभद्र जेल में बंद पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी पर पिछले एक साल से पुलिस कार्रवाई कर रही है. मेरठ पुलिस ने अब तक याकूब और उसके परिवार के नाम पर पंजिकृत करीब 26 करोड़ रुपये के कीमत की आलीशान कोठियां और जमीनों को कुर्क किया है. लेकिन, जिन 32 लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने जब्त करने के लिए चिंहित किया था. उसकी पिछले कई दिनों से कोई जानकारी ही नहीं मिल रही है. इससे पुलिस विभाग की टेंशन बढ़ गई है. याकूब कुरैशी और उसके परिवारीजनों के पास इन गाड़ियों में महंगी रेंज रोवर से लेकर मर्सिडीज, जगुआर, लैंड क्रूजर, एंडेवर, ऑडी, 5 स्कॉर्पियो, 2 इनोवा, 2 क्रेटा, 2 बुलेरो, पजेरो, स्कोर्ट सहित ट्रक से लेकर ट्रैक्टर और मेक्सिमो भी मौजूद थी.
सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि याकूब कुरैशी जेल में बंद है और उसकी पत्नी शमजीदा बेगम, बेटे इमरान याकूब और फिरोज याकूब जमानत पर हैं. इन लोगों को नोटिस भेजकर गाड़ियों के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. अगर जल्द ही सभी वाहनों की जानकारी पूर्व मंत्री और उनके परिवार ने नहीं दी, तो फिर सख्त एक्शन लिया जाएगा. कुल 31 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करनी है. इसी के तहत कहीं खेती की जमीन तो कहीं मकान और कोठियां जब्त की गई हैं.