उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने कब्र से निकाला शाहीन का शव, हॉरर किलिंग की आशंका - girl murder in meerut

मेरठ में पुलिस ने युवती के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती के पति का आरोप है कि लव मैरिज के चलते शाहीन के परिजन उससे नाराज थे और उन्होंने ही शाहीन की हत्या की है.

took out dead body from grave
पुलिस ने कब्र से निकाला शव

By

Published : Jun 13, 2021, 5:39 PM IST

मेरठ: शाहीन की मौत हॉरर किलिंग (honor killing) है या नहीं इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने शाहीन के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शाहीन के पति ने आरोप लगाया है कि लव मैरिज के चलते शाहीन के परिजन उससे नाराज थे. नाराज परिजनों ने ही शाहीन की हत्या की है. शाहीन के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की शाहजहां कॉलोनी का है, जहां पुलिस ने युवती के शव को कब्र से निकाला है. पुलिस के मुताबित 17 मई को प्रेमी जोड़े ने रजिस्ट्रार के यहां जाकर कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद शाहीन अपने पिता के घर चली गई थी. आरोप है कि शाहीन के प्रेम विवाह करने से उसके परिवार के लोग काफी परेशान थे. तीन दिन पहले जब शाहीन संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई तब उसके पतिन ने थाने में मामले की तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. शाहिन के परिजन फिलहाल फरार हैं. पुलिस शाहीन के माता-पिता की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

इसे भी पढ़ें- मंदिर की रेलिंग पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, हत्या की आशंका

लिसाड़ी गेट थाना इंचार्ज प्रशांत कपिल ने बताया कि ऑनर किलिंग में शाहीन की हत्या की आशंका जताई गई है. शाहीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्दी इस मामले में परिजनों की गिरफ्तारी की जाएंगी. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया की माने तो एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details