मेरठ: लॉकडाउन के दौरान अगर कोई भूखा रहे तो इसके लिए भी मेरठ पुलिस ने व्यवस्था की है. पुलिस ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. इस नम्बर को मिलाते ही पुलिसकर्मी खाने के पैकेट लेकर आप जहां कहीं भी होंगे पहुंचेंगे. ये नम्बर 9454458044 है.
लॉक डाउन के दौरान जानवर भी भूख से बेहाल हैं. चाहे वो गाय हो या कुत्ता या फिर अन्य पशु. इन भूख से बेहाल जानवरों के लिए मेरठ पुलिस ने आज से चारे की व्यवस्था शुरू की. मेऱठ पुलिस ने शनिवार को कई इलाकों का दौरा किया और जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की. कहीं पुलिस कुत्तों को रोटी खिलाती दिखी तो कहीं गायों को चारा भी खिलाया. कई दिनों से भूखे इन जानवरों को चारा या फिर रोटी मिली तो मानों उन्हें संजीवनी मिल गई हो. जानवरों को लेकर पुलिस की इस मुहिम की हर ओर सराहना हो रही है.