मेरठ: पुलिस ने चोरी करने वाले ऐसे गिरोह के सदस्यों को धर दबोचा है, जो कि हरिद्वार घूमने के लिए पहले चोर बन गए और उसके बाद एक माह के अंदर ही तीन चोरी की बड़ी वारदात अंजाम दे डालीं. इस पूरे मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
मंगलवार को चोरी करने वाले गिरोह के चार लोगों को मेरठ पुलिस ने सरूरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस ने जब चारों युवकों से पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. आरोपियों ने बताया कि उनके पास हरिद्वार घूमने के लिए पैसे नहीं थे तो चोरी का मन गया. इस गिरोह ने कंप्यूटर सेंटर में भी चोरी की थी. पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर चोरी हुआ सामान भी बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें- यूपी की राजनीति: दूसरे राज्यों में 'हीरो', वह दल यहां साबित हो रहे 'जीरो'
पुलिस अधिकारियों की मानें तो साजिद गिरोह का सरगना है. पूछताछ में पाया गया कि साजिद अपने साथियों के साथ बंद मकान में भी चोरी कर चुका था. यह गिरोह चोरी के बाद सामान को सस्ते दाम पर बेच देता था. उसके बाद होटल में पार्टी करता था. यही नहीं 20 दिन पहले चारों युवक घूमने के लिए हरिद्वार गए और होटल में पार्टी की थी.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन की पार्टी में बड़ा हादसा: डांस करते समय छत गिरने से 2 की मौत, देखें वीडियो
एसपी देहात केशव कुमार की मानें तो सरूरपुर पुलिस ने साजिद, विकास, रविंद्र और गोविंद को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपियों के पास से चार लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो कंप्यूटर एवं अन्य चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इस गिरोह के सदस्यों ने बताया कि सरूरपुर में कंप्यूटर सेंटर में चोरी की घटना में भी इन्हीं का हाथ था. चारों ने एक साथ पहले शराब पी थी, उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया था.