मेरठ: कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण आमजन को दैनिक उपयोग की वस्तुओं में कोई कमी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. शुक्रवार को बचत भवन में फ्लोर मिल मालिकों के साथ डीएम ने बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने कहा कि कच्चा माल प्राप्त करने के लिए फ्लोर मिल मालिकों को पास जारी किए जाएंगे.
कालाबाजारी करने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों में आमजन को कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने फ्लोर मिल स्वामियों से स्पष्ट कहा कि आटे की सप्लाई लगातार जारी रहेगी. वह अपनी फ्लोर मिल चालू रखें. कच्चा माल प्राप्त करने के लिए उनको पास जारी किए जाएंगे. डीएम ने छोटी फ्लोर मिल मालिकों से कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.