उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध मार्केट पर चला MDA का बुलडोजर - मेरठ न्यूज

मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में कुख्यात बदन सिंह के गुर्गों द्वारा बनवाए गए अवैध मार्केट को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया.

अवैध मार्केट पर चला एमडीए का बुलडोजर
अवैध मार्केट पर चला एमडीए का बुलडोजर

By

Published : Mar 17, 2021, 4:49 PM IST

मेरठ: बुधवार को टीपी नगर थाना क्षेत्र में कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो के गुर्गों द्वारा बनवाए गए अवैध मार्केट को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्राधिकरण अधिकारियों की फौज को देख निर्माणकर्ता विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके. हालांकि बाद में निर्माणकर्ता ने टीम की कार्रवाई को गलत ठहराया.


'निर्माणकर्ता को कई बार दिया गया नोटिस'

प्राधिकरण के जोनल अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि टीपी नगर के मोदी पार्क के पास पार्क की जमीन पर कब्जा करके सात दुकानों का निर्माण किया गया था. इस मामले में निर्माणकर्ता को पहले भी कई बार नोटिस दिए गए थे. लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा सही जवाब ना दिए जाने पर बुधवार को प्राधिकरण की टीम ने इस मार्केट को ध्वस्त कर दिया.


ये भी पढ़ें-वांटेड वाहन चोर राहुल काला गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद

पूर्व कुख्यात बदन सिंह के गुर्गों का था मार्केट

दरअसल, कुछ दिनों पूर्व कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो की कोठी के ध्वस्तीकरण के बाद यह मार्केट भी चर्चा में आया था. बताया जाता है कि यह मार्केट बद्दो के गुर्गो द्वारा पार्क की जमीन पर कब्जा करके बनवाया गया था. हालांकि मार्केट के मालिक गौरव ने एमडीए की कार्रवाई को गलत बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details