मेरठ:सरधना थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी अन्नू रानी को टोक्यो ओलंपिक में जगह मिल गई है. अन्नू रानी पटियाला में खेली जा रही 60वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 प्रतियोगिता में सोमवार को ओलंपिक कोटा लेने से चूकी थीं, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें पायदान पर रहने के चलते उन्हें ओलंपिक कोटा मिल गया है. दरअसल, जैवलिन जैसे खेलों में 32वीं रैंक तक के खिलाड़ियों को ओलंपिक कोटा में शामिल किया जाता है. टोक्यो ओलंपिक में जगह मिलने के बाद अन्नू के परिवार में जहां जश्न का माहौल है. वहीं, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. अन्नू की इस उपलब्धि से शहर के खिलाड़ियों में भी उत्साह देखा जा रहा है.
आगामी दिनों में टोक्यो में ओलंपिक गेम होने जा रहे हैं. जिसको लेकर देश भर के सभी खिलाड़ी जोर आजमाइश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला श्रेणी में 13वीं से 32वीं रैंक में किसी महिला खिलाड़ी के आने की संभावना नहीं थी. जिसके चलते अन्नू रानी को रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक कोटा दिया गया है. यह मेरठ के लिए बड़ी उपलब्धि है. मेरठ की अन्नू रानी ओलंपिक में जाने वाली पहली महिला जैवलिन थ्रोअर हैं. वहीं आज नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में पारुल चौधरी और सीमा अंतिल भी इवेंट में हिस्सा ले रहीं हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों महिला खिलाड़ियों को भी ओलंपिक कोटा मिलने की उम्मीद है.