मेरठ :क्रिकेट खेलते समय 36 साल का एक युवक अचानक क्रीज पर गिर गया. कुछ ही देर में हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. युवक बैटिंग कर रहा था. इस दौरान उसे सीने में दर्द हुआ. इस पर उसने 15 मिनट का ब्रेक लिया. साथियों ने उसे चिकित्सक के पास चलने की सलाह दी, लेकिन तबीयत ठीक होने की बात कहकर वह दोबारा मैदान पर लौट आया. थोड़ी देर खेलने के बाद ही वह क्रीज पर गिर गया. दोस्त उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही है. घटना से पहले युवक पूरी तरह स्वस्थ था. उसे दिल की कोई बीमारी भी नहीं थी.
हार्ट अटैक से कुछ देर पहले बिगड़ी तबीयत :मेरठ के गांधी बाग क्रेकेट के मैदान में रविवार को गेस्ट मैच चल रहा था. ओल्ड गन वर्सेस ब्लास्ट दोनों टीमों के बीच मुकाबला हो रहा था. टॉस जीतने के बाद ओल्ड गन की टीम को बेटिंग करने का मौका मिला. इंदिरा नगर के माधवपुरम निवासी दुष्यंत शर्मा (36) ओल्ड गन की टीम की ओर ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे. दुष्यंत ने 4.2 ओवर तक बैटिंग कर ली थी. इस दौरान अचानक उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई. इस पर वह मैच छोड़ कर आराम करने के लिए मैदान से बाहर आ गया. साथ के खिलाड़ियों ने दुष्यंत शर्मा से डॉक्टर के पास चलने को कहा तो तबीयत ठीक होने की बात कहकर करीब 15 मिनट के रेस्ट के बाद वह फिर से मैदान पर पहुंच गया. वह बैटिंग कर रहा था. 7 ओवर खेलते समय उसकी हालत और बिगड़ गई. वह अचानक क्रीज पर गिर पड़ा.