मेरठ : अगर आप किसी शादी समारोह या फिर किसी अन्य कार्यक्रम में किसी खाना बनाने वाले को बुलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस 1 मिनट 5 सेकंड के वीडियो में एक शादी समारोह में रोटी बनाने वाला नानबाई रोटी बनाते वक्त लगातार रोटी के ऊपर थूक रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच ने इस वीडियो के बारे में पता लगाया तो सामने आया कि यह वीडियो मेरठ के मेडिकल थाना इलाके के अरोमा गार्डन का है.
जल्द गिरफ्तार हो आरोपी
हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ थाना मेडिकल पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. उन्होंने रोटी बनाने वाले नानबाई के खिलाफ तहरीर दी और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
जांच में होगा खुलासा
सचिन सिरोही की मानें तो यह वीडियो जब उनके मोबाइल पर पहुंचा तो उन्होंने तमाम लोगों से इस वीडियो की जानकारी ली. आखिरकार अरोमा गार्डन के मालिक रमन से जब सचिन सिरोही की बात हुई तो इस वीडियो का सच सामने आया और रमन ने माना कि यह वीडियो उन्हीं के फार्म हाउस अरोमा गार्डन का है, लेकिन यह वीडियो कब का है और इस वीडियो में रोटी बनाने वाला शख्स कौन है, इसका खुलासा तभी होगा, जब पुलिस अपनी जांच करेगी. हालांकि सचिन सिरोही की माने तो यह रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूकने वाला शख्स सुहेल है.