मेरठ:मेरठ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लेकर शादी रचा ली. जिले के बलौदा थाना क्षेत्र की एक युवती का अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया था. इसलिए हताश होकर युवती थाने पहुंची और प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. पुलिस ने थाने में स्थित मंदिर में पंडित बुलवा कर दोनों की शादी करवा दी.
जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में अपने प्रेमी से शादी कर ली. बता दें, कि युवती का उसके ही पड़ोस में रहने वाले युवक से 6 साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में परिजनों को बताया, लेकिन लड़की पक्ष ने शादी से साफ इनकार कर दिया. बुधवार (22 जून) को हताश होकर युवती अपने प्रेमी के घर उससे शादी करने पहुंच गई. मामले में दोनों के परिजनों ने शादी कराने से मना कर दिया. इसके बाद युवती थाने में पहुंची. युवती ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया और अपनी मर्जी से शादी करने की बात लिखी.