उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, सात फेरों के बाद खायी एक साथ जीने-मरने की कसम - up top news

मेरठ के थाने में एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी की. जिले के बलौदा थाना क्षेत्र निवासी युवती ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया था. उसमें युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों के थाने में ही सात फेरे करवा दिए.

etv bharat
थाने में लिए सात फेरे

By

Published : Jun 24, 2022, 7:48 AM IST

मेरठ:मेरठ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने सात फेरे लेकर शादी रचा ली. जिले के बलौदा थाना क्षेत्र की एक युवती का अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया था. इसलिए हताश होकर युवती थाने पहुंची और प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. पुलिस ने थाने में स्थित मंदिर में पंडित बुलवा कर दोनों की शादी करवा दी.

जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाने में अपने प्रेमी से शादी कर ली. बता दें, कि युवती का उसके ही पड़ोस में रहने वाले युवक से 6 साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में परिजनों को बताया, लेकिन लड़की पक्ष ने शादी से साफ इनकार कर दिया. बुधवार (22 जून) को हताश होकर युवती अपने प्रेमी के घर उससे शादी करने पहुंच गई. मामले में दोनों के परिजनों ने शादी कराने से मना कर दिया. इसके बाद युवती थाने में पहुंची. युवती ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया और अपनी मर्जी से शादी करने की बात लिखी.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में बाघ का आंतक, फिर बनाया एक किशोर को निवाला

परिजनों का कहना है कि इससे पहले युवती प्रेमी के घर पहुंची थी, लेकिन दोनों के परिवार विवाह के लिए रजामंद नहीं हुए थे. उसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा. वहीं, युवती भी अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही. दोनों का परिजनों ने काफी समझाया, लेकिन दोनों नहीं माने. थाने में पुलिस के समझाने पर दोनों परिवारों के बीच सहमती बनी और पंडित को बुलवा कर दोनों की शादी की रस्म निभायी गई.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details