मेरठःयूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. ताजा मामला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां व्यापारी पर हुए हमले के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जबकि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयबा रहा. फिलहाल मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. साथ ही फरार बदमाश को पकड़न के लिए दबिश दी जा रही है.
पुलिस से मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार व्यापारी पर हमले का है आरोप
कुछ दिन पहले परिक्षितगढ़ के गुड़ मंडी में दिनदहाड़े व्यापारी से लूटपाट की कोशिश की गई थी. व्यपारी से बदमाशों ने पैसों से भरे बैग को छीनने का प्रयास किया. व्यापारी के विरोध करने पर व्यापारी को बदमाश गोली मारकर फरार हो गये थे. जिसके बाद से बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इसके लिए एसओजी, सर्विलांस और थाने की पुलिस लगातार जुटी हुई थी.
व्यापारी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी थी गोली
पुलिस पिछले 10 दिनों से व्यापारी के हमलावरों की तलाश कर रही थी. रविवार की रात में पुलिस को सूचना मिली को तीन बदमाश परीक्षितगढ़ इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. एसएसपी के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस की टीम और थाना पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देख भागने लगे. जब पुलिस की टीम ने बदमाशों का पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिससे वह गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि उसके साथी मौक से भागने में कामयाब रहे.
पूछताछ में आरोपी ने कबूला गुनाह
घायल बदमाश ने पूछताछ में बताया कि उसने गुड़ व्यापारी के साथ लूटपाट की कोशिश की थी. लेकिन गुड़ व्यापारी सुनील गुप्ता ने लूट का विरोध किया, तो उसने व्यापारी को गोली मार दी थी. आरोपी बृजेश सिंह के मुताबिक बदमाशों का तीसरा साथी आसिफ नवीन गुड़ मंडी में गुड़ सप्लाई करने का काम करता है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गुड़ व्यापारी सुनील गुप्ता से लूट की योजना बनाई थी. आसिफ ने ही गुड़ व्यापारी के बैग में 7 लाख रुपये की रेकी की थी. फिलहाल आसिफ और फराइम की अब भी पुलिस को तलाश है.