मेरठ : एक ओर जहां पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं क्रांति नगरी मेरठ में सैन्य अधिकारियों ने सेना दिवस एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अनोखा आयोजन किया है. बुधवार को सेना के चॉर्चिंग रैम डिवीजन की ओर से 'अपनी सेना को जानो' मेले का आयोजन किया गया, जहां युवाओं, शहर के नागरिकों और सैनिक परिजनों के लिए सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई.
प्रदर्शनी के जरिए युवा पीढ़ी को देश की ताकत दिखाने और देश भक्ति का पाठ पढ़ाने के लिए बैंड डिस्प्ले और सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सेना के जवानों ने NCC, छात्रों को सेना के हथियारों के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया गया कि सेना युद्ध के समय इन हथियारों का कैसे इस्तेमाल करती है. इस प्रदर्शनी को देखने के NCC के छात्रों के साथ भारी संख्या में छात्राएं भी पहुंची। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी से न सिर्फ देश की जनता को सेना पर भरोसा बना रहेगा बल्कि खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेगी.
दो दिन पहले मनाया गया था सेना दिवस
बता दें कि दो दिन पहले जहां भारतीय सेना दिवस मनाया गया, वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही है. मेरठ छावनी में चार्जिंग रैम डिवीजन की ओर से 'अपनी सेना को जानो' मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में सैन्य अधिकारियों ने मेले के माध्यम से न सिर्फ युवा पीढ़ी एवं छात्र-छात्राओं को सेना के हथियारों की ताकत बताई. बल्कि देश की जनता की सुरक्षा का भरोसा दिया है. इस मेले में पहुंचे स्कूली छात्र-छात्राओं और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और सेना के अधिकारियों से सवाल भी पूछे.
सेना की ताकत से कराया अवगत मेरठ के भगत लाइन आर्मी ग्राउंड में सेना ने पहले बैंड डिस्प्ले कर अधिकारियों और वहा मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. उसके बाद अपने उपकरणों की प्रदर्शनी दिखाकर सेना की ताकत का अंदाजा कराया. सेना के जवानों ने रॉकेट लॉन्चर, मशीन गन, ऑटोमेटिक मशीन गन समेत समस्त आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी तादाद में एनसीसी के छात्र और छात्राएं पहुंचे थे, जिन्होंने सेना से हथियारों के बारे में बारीकियां समझी और सेना में जाने की इच्छा जताई. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनका सपना सेना में जाने का का है. ताकि अपनी मातृभूमि की सेवा कर सके. हथियारों की प्रदर्शनी को देखते एनसीसी कैडेट्स. इसलिए लगी प्रदर्शनी
कर्नल संदीप पटवाल ने बताया कि यह प्रदर्शनी इसलिए लगाई गई ताकि युवाओं को सेना के बारे में बताया जा सके. भारतीय सैनिकों के पराक्रम के बारे में बताया जा सके और सेना युद्ध कैसे लड़ती है, उसके बारे में भी जानकारी दी गई है. ताकि युवाओं में सेना में आने और देश के लिए कुछ करने की अलख जग सके. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है. देश की चिंता करने की जरूरत नहीं है.