मेरठः कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस पार्टी लगातार किसान महापंचायत आयोजित कर रही है. 15 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने वाली कांग्रेस की 'जय जवान, जय किसान' महापंचायत स्थगित कर दी गई है. पंचायत में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बतौर मुख्य अतिथि आने वालीं थी. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि अब आगामी 4-5 दिनों में किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसकी तारीख और स्थान पार्टी हाईकमान द्वारा तय किया जाएगा.
प्रियंका गांधी की मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत स्थगित
प्रियंका गांधी की मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत स्थगित कर दी गई है. कृषि कानूनों के विरोध में प्रियंका गांधी 15 फरवरी को सरधना के कैली गांव में महापंचायत करने वालीं थी. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार अगले 4-5 दिनों में महापंचायत की नई तिथि घोषित की जाएगी.
प्रियंका गांधी की पंचायत स्थगित
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इन दिनों किसान आंदोलन को वोट समीकरण में बदलने की जुगत में लगी हैं, जिसके चलते प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में किसान महापंचायतें आयोजित कर रही हैं. 15 फरवरी को मेरठ की तहसील सरधना इलाके के कैली गांव में कांग्रेस की 'जय जवान, जय किसान' किसान महापंचायत प्रस्तावित की गई थी. सोमवार को होने वाली किसान पंचायत को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करने पहुंचने वाली थीं, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी की जय किसान पंचायत स्थगित कर दी गई है.
जानिए तैयारियों के बाद क्यों स्थगित हुई पंचायत
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि कैली गांव में होने वाली किसान पंचायत को लेकर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तैयारियों जुटे हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पंचायत की तैयारियों का जायजा लेकर गए थे, लेकिन अब आगामी 4-5 दिन बाद किसान पंचायत की नई तारीख और स्थान की घोषणा की जाएगी. यह किसान पंचायत सरधना के कैली गांव में होनी थी. सोमवार को प्रियंका गांधी के पश्चमी उत्तर प्रदेश में दो कार्यक्रम लगे थे, जिनमें से एक बिजनौर और दूसरा मेरठ के कैली गांव में प्रस्तावित था. जिला अध्यक्ष के मुताबिक प्रियंका गांधी को बिजनौर से सड़क मार्ग से मेरठ आना था, जिससे एक दिन में दो किसान पंचायतों में पहुंचना सम्भव नहीं था. इस वजह से पार्टी हाईकमान ने मेरठ के कैली गांव की किसान पंचायत को स्थगित कर दिया.