मेरठः जिला पुलिस ने 10 साल के अपहृत बच्चे को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि सगी बुआ ने हत्या के लिए बच्चे का अपहरण किया था. पूरे मामले की करतूत भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी बुआ की तलाश कर रही थी.
सर्वे के बहाने आई थी बुआ
पूरा मामला मेरठ जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र की देवलोक कॉलोनी का है, जहां से शुक्रवार को 10 वर्षीय मासूम प्रिंस का उसकी सगी बुआ ने अपहरण कर लिया था. मासूम प्रिंस के पिता अक्षय लाल ई रिक्शा चलाते हैं और उनका शुक्रवार को 10 वर्षीय बेटा प्रिंस लगभग दोपहर 1:30 बजे अपनी छोटी दो बहनों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान दो महिलाएं सर्वे करने के लिए गली में आई और प्रिंस को अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गईं.