मेरठ:ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) सोमवार को मेरठ पहुंचे. मेरठ पहुंचते ही उनके अनुयायियों ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का काफिला राज राजेश्वरी मंदिर पहुंचा.
ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे मेरठ, भव्य स्वागत हुआ, देखें वीडियो... - स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) सोमवार को मेरठ पहुंचे. मेरठ पहुंचते ही उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
मंदिर पहुंचकर उन्होंने राजेश्वरी माता की पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को एक संत के साथ ही बड़े मुख्य वक्ता के तौर पर जाना जाता है. काशी में रहते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निर्देश पर सारे आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती काशी में रहकर ही सारे धार्मिक अनुष्ठान और अन्य चीजों को भी आगे बढ़ाते रहे हैं.
यह भी पढ़ें:शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और सतुआ बाबा समेत 25 भगोड़ा घोषित, कुर्की का आदेश