मेरठ : एशियन गेम्स में पदक जीतने वालीं बेटियों को सम्मानित करने सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने अपनी छह साल की सांसद निधि खिलाडियों के नाम कर दी है. वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलग राज्य की मांग पर तंज कसते हुए जवाब दिया.
एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली बेटियों का सम्मान : राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली बेटियों पारुल चौधरी, अन्नु रानी और किरण बालियान का सम्मान करने मेरठ पहुंचे. सबसे पहले वे किरण बालियान के घर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने शॉटपुट में देश के लिए मेडल लाने वाली किरण और उनके परिजनों को सम्मानित किया. जयंत चौधरी ने कहा कि किरण बालियान जैसी एथलीट लाखों बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. किरण के घर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए जयंत बोले कि प्रदेश सरकार के पास बजट की कमी है. सरकार ध्यान दे तो और ज्यादा मेडल आ सकते थे. जयंत मेरठ की धावक पारूल चौधरी और जैवलिन थ्रो एथलीट अनु रानी के घर भी जाएंगे.अनु रानी और पारुल ने भी एशियाड में मेडल जीते हैं.
खिलाडियों की जरूरतें पूरी कराएंगे :ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपनी निधि खेल और खिलाड़ियों को समर्पित कर दी है. सिर्फ इसी वर्ष की नहीं, बल्कि 6 साल की जो भी निधि होगी वह खिलाडियों के नाम कर दी है. कहा कि खिलाडियों की जो भी आवश्यकताएं होंगी, वह उन्हें पूरा कराएंगे. उन्होंने बताया कि किस तरह से पार्टी की अलग-अलग ईकाइयों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकरी जनता के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा से जोड़ रहे हैं.
जयंत बोले- संजीव मांग करने की हैसियत में या काम करने की :संजीव बालियान के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाए जाने की मांग उठाने के मसले पर जयंत चौधरी ने तंज कसा. कहा कि संजीव बालियान की हैसियत मांग करने की है, या कुछ करने की है. उन्होंने यह भी कहा कि संजीव पब्लिक की पंचायत न करके इस मुद्दे पर पहले अपने घर में पंचायत करें. तय करें कि क्या करना चाहते हैं.