मेरठः राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आज एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में मेडल जीतने वाली बेटियों पारुल चौधरी (Parul Chaudhary), अन्नु रानी ( Annu Rani) और किरण बालियान ( Kiran Balyan) को सम्मानित करेंगे. इस मौके पर वह पारुल चौधरी के गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
किरण बालियान के घर भी जाएंगे जयंत चौधरी. रालोद के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश की यात्रा पर थे. वह अब वहां से लौटे हैं और सबसे पहले उन्होंनें खिलाडियों के बीच पहुंचने का ही निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी सबसे पहले शॉटपुट में देश के लिए कांस्य पदक लाने वाली बेटी किरण बालियान के घर एकता नगर पहुंचेंगे. किरण को सम्मानित करेंगे. बता दें कि देश में 72 साल के बाद एशियन गेम्स में भारत की कोई बेटी शॉट पुट में मेडल जीत पाई है.
पारुल चौधरी को भी सम्मानित करेंगे जयंत चौधरी. इसके बाद जयंत चौधरी इकलौता गांव पहुंचेंगे. इकलौता गांव की बेटी पारुल चौधरी 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल और 3000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मेडल जीत चुकी है. वह पारुल चौधरी के गांव में जयंत जनसभा भी करेंगे . इसके बाद जयंत बहादुरपुर गांव पहुंचेंगे. वहां भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाली किसान की बेटी अन्नू रानी को सम्मानित करेंगे. उसके बाद वहां भी जनसभा करेंगे.
अन्नू रानी को भी सम्मानित करेंगे रालोद मुखिया. राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने अपनी पूरी सांसद निधि खिलाड़ियों के लिए देने का निर्णय लिया है. जगह-जगह खिलाडियों के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही है. कई जगह काम भी चालू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024 के लिए RLD ने तैयार किया खास प्लान, जानिए कैसे युवाओं को जोड़ेगी
ये भी पढ़ेंः बृज को ERCP के साथ यमुना का भी पानी मिलना चाहिए, नया संसद भवन बेकार : जयंत चौधरी