मेरठ: जिले में नारी निकेतन से तीन संवासिनियों के फरार होने के मामले में दो संवासिनियों को मोदीनगर से बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक चारपाई और तख्त के सहारे संवासिनियां दीवार फांदकर फरार हुई थीं. एसडीम सदर अंकित खंडेलवाल को इस मामले की जांच सौंपी गई है, लेकिन अभी तीसरी संवासिनी लापता है और उसकी तलाश जारी है.
मेरठ: नारी निकेतन की 2 लड़कियां बरामद, एसडीएम सदर को सौंपी गई जांच
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते सोमवार को नारी निकेतन से 3 लड़कियां फरार हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने दो लड़कियों को बरामद कर लिया है. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें पूरा मामला
मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के नारी निकेतन से बीती 16 अगस्त को 3 लड़कियां दीवार फांदकर फरार हो गई थीं. जिसके बाद नारी निकेतन लगातार तीनों लड़कियों को ढूंढने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद 17 अगस्त को देर रात पुलिस ने दो लड़कियों को मोदीनगर से बरामद कर लिया है, जबकि एक लड़की अभी भी फरार है.
जैसे ही यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिए. जांच की बागडोर एसडीम सदर अंकित खंडेलवाल को सौंपी गई है. इस बारे में जब मीडिया ने जिला प्रोबेशन अधिकारी से सवाल पूछा तो उनका कहना था कि जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी. जो भी व्यक्ति इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.