उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर धर्मगुरु पर अभद्र टिप्पणी , जमकर हंगामा

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सोमवार को हंगामा हो गया. एक व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी. इस पोस्ट में एक धर्मगुरु के बारे में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इसके विरोध में कोतवाली के बाहर भीड़ इकट्ठी हो गई औऱ हंगामा होने लगा. पुलिस ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी युवक
आरोपी युवक

By

Published : Dec 1, 2020, 2:22 AM IST

मेरठः जिले में एक फेसबुक अकाउंट पर एक धर्मगुरु पर अभद्र टिप्पणी की गई. इसके बाद से क्षेत्र में माहौल गरमा गया. धर्म विशेष के लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

थाने पर पहुंची भीड़
थाना कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने सोशल मीडिया पर धर्म विशेष पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी. इससे लोगों में रोष फैल गया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. यहां से भीड़ कोतवाली पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर घेराव किया. वहीं, देर शाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. उसे गिरफ्तार कर उसके फोन को ज़ब्त कर लिया गया. उक्त विवादित पोस्ट को भी हटा दिया गया.

स्क्रीन शॉट शेयर
आरोप है कि युवक ने धार्मिक भावना भड़काने वाली पोस्ट शेयर की थी. इसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गई. लोगों ने इसके स्क्रीन शॉट ले लिए और कई जिम्मेदार लोगों को भेज दिए. इसके बाद जिम्मेदार लोगों ने निजी स्थान पर मीटिंग की. जिसमें निर्णय किया कि लोगों को शांत रखा जाए. अधिकारियों को इसकी जानकारी हुई तो सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया भी कोतवाली पहुंचे. कोतवाली पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी जो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहते हुए हंगामा कर रही थी. सीओ कोतवाली और कोतवाली प्रभारी ने खुद ही गणमान्य लोगों को फोन कर मामले मे सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस पर गणमान्य लोगों ने भी माहौल खराब नहीं होने देने का आश्वासन दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी धर्म के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है. इस तरह की पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीएसी तैनात
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि आक्रोशित लोग कोतवाली पहुंचे थे. उन्हे समझा- बुझाकर शांत कराया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details