उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीवी ने मंगवाई मिर्च, सनकी शौहर दिया तीन तलाक

यूपी के मेरठ में पत्नी ने हरी मिर्च मंगाई तो पति ने उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jan 5, 2021, 2:03 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 4:03 PM IST

मेरठ: तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनने के बाद भी तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. कभी जींस पहनकर डांस नहीं करने पर तलाक दिया जा रहा है तो कहीं शौहर की मनमानी का विरोध करने पर तीन तलाक का शिकार होना पड़ रहा है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि एक विवाहिता को शौहर से मिर्च मंगवाने पर तीन तलाक का दंश झेलना पड़ रहा है. सिरफिरे शौहर ने बीवी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि पत्नी ने सब्जी में डालने के लिए शौहर से मिर्च लाने के लिए बोल दिया था. गुस्साए शौहर ने न सिर्फ उसको तीन तलाक दे दिया, बल्कि अपने घर से भी निकाल दिया. इसकी जानकारी विवाहिता के मायके वालों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान आरोपी पक्ष मारपीट पर उतारू हो गया और फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोग बाल बाल बच गए.

मिर्च लाने को लेकर पति-पत्नी में हुई थी कहासुनी
बता दें कि हापुड़ निवासी रहीसुद्दीन ने अपनी बेटी साहिबा का निकाह तीन साल पहले न्यू इस्लामनगर निवासी सुहैल के साथ किया था. परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सुहैल साहिबा को दबाव में रखता था. बीते रविवार की दोपहर वह खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. साहिबा ने रसोई में देखा तो घर में मिर्च खत्म हो गई थी. उसने अपने शौहर सुहैल को दुकान से मिर्च खरीदकर लाने के लिए कहा तो सुहैल ने न सिर्फ मिर्च लाने से इंकार कर दिया बल्कि साहिबा को ही बाजार से मिर्च लाने के लिए बोल दिया. जिसके चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई. साहिबा ने बताया कि मिर्च लाने की बजाए सुहैल उस पर इतना भड़क गया कि साहिबा की पिटाई भी कर डाली. जब उसने इसका विरोध किया तो सुहैल ने उसको तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल दिया. हालांकि साहिबा ने उसके हाथ पैर भी जोड़े लेकिन सनकी शौहर ने एक नहीं सुनी और तीन तलाक देकर उसको घर से निकाल दिया.

समझाने पहुंचे परिजनों पर फायरिंग
बेटी को तीन तलाक देने की सूचना पर विवाहिता के पिता रहिसुद्दीन अन्य परिजनों के साथ सुहैल को समझाने पहुंचे तो आरोपी पक्ष ने उसके मायके वालों के साथ बदसलूकी की और मारपीट शुरु कर दी. इसी दौरान सुहैल ने साहिबा के परिजनों पर फायरिंग भी कर दी. फायरिंग होने से मौके पर भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के सामने भी दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर झगड़ने लगे. जिसके बाद पुलिस को लाठी फटकार कर दोनों पक्षों को भगाना पड़ा.

एक दूसरे पर लगाए आरोप
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की, जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने के आरोप लगाए. सीओ कोतवाली अरविंद कुमार के सामने तीन तलाक पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि साहिबा नाम की महिला ने शौहर पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. दोनों मामलों की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 5, 2021, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details