उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election 2024 के लिए RLD ने तैयार किया खास प्लान, जानिए कैसे युवाओं को जोड़ेगी

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) ने खास प्लान तैयार किया है. पार्टी का जोर वेस्ट यूपी (Western UP) के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ने पर है. चलिए जानते हैं आखिर कैसे पार्टी इस रणनीति को अंजाम देगी.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 16, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Oct 16, 2023, 10:52 AM IST

रालोद के पदाधिकारियों ने दी यह जानकारी.

मेरठः राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अभी से जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी की नजर में अब पश्चिमी यूपी (Western UP) के युवा है. इन युवाओं की बदौलत पार्टी बड़ा करिश्मा करने की तैयारी कर रही है. इन युवाओं को जोड़ने के लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. इस पर पार्टी नवंबर से अमल लाना भी शुरू कर देगी.

रालोद ने की ये तैयारी.

दरअसल, रालोद का जनाधार वेस्ट यूपी में ही है. ऐसे में पार्टी ने जनाधार बढ़ाने की खास रणनीति तैयार की है. पार्टी की नजर वेस्ट यूपी के युवाओं पर है. राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल चौधरी ने बताया कि पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के द्वारा पश्चिमी यूपी के 15 लोकसभा क्षेत्रों से चौधरी चरण सिंह यात्रा निकालने का प्लान बनाया गया है. इसकी शुरूआत 21 नवंबर से होगी. इस बीच खेल प्रतियोगिता भी रालोद हर जिले में कराएगा. इसके अलावा मिनी ओलम्पिक गेम्स भी पार्टी कराएगी. इससे खिलाड़ियों को काफी बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरूआत सहारनपुर से होगी. बड़ौत, शामली होते हुए यात्रा मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा होते हुए गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद से निकलेगी. 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इस यात्रा का समापन होगा. इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

नीरपाल चौधरी कहते हैं कि पार्टी का एजेंडा है कि एक मिनी ओलम्पिक टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाए जिससे प्रतिभाएं निकलकर सामने आएं. यह यात्रा 15 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. इस यात्रा से करीब 75 विधानसभा क्षेत्र कवर होंगे. उन्होंने कहा कि एक चौधरी चरण सिंह को लेकर बुकलेट भी तैयार की जा रही है जो कि गांव-गांव में जाकर लोगों में वितरित की जाएगी. उनके देश के लिए योगदान को घर-घर पहुंचाया जाएगा.

वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने अपनी पूरी सांसद निधि खिलाडियों के लिए देने का निर्णय लिया है. उनके इस निर्णय के बाद लगातार देखा जा रहा है कि जगह-जगह खिलाडियों के लिए बेहतर सुविधाओं को विकसित करने के लिए कार्य भी चालू हो गया है. उन्होंने बताया कि उनकी निधि से जगह-जगह काम भी चालू हो गया है.


ये भी पढे़ंः I.N.D.I.A. Alliance से अखिलेश यादव ने मांगी 60 सीटें, जानिए कांग्रेस रालोद और अन्य दलों की रणनीति

ये भी पढ़ेंः UP Politics : अखिलेश से दूर होने की तैयारी में जयंत, जानिए सियासी फायदे के लिए क्या कर रहे प्लानिंग

Last Updated : Oct 16, 2023, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details