मेरठः राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए अभी से जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी की नजर में अब पश्चिमी यूपी (Western UP) के युवा है. इन युवाओं की बदौलत पार्टी बड़ा करिश्मा करने की तैयारी कर रही है. इन युवाओं को जोड़ने के लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. इस पर पार्टी नवंबर से अमल लाना भी शुरू कर देगी.
दरअसल, रालोद का जनाधार वेस्ट यूपी में ही है. ऐसे में पार्टी ने जनाधार बढ़ाने की खास रणनीति तैयार की है. पार्टी की नजर वेस्ट यूपी के युवाओं पर है. राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरपाल चौधरी ने बताया कि पार्टी के खेल प्रकोष्ठ के द्वारा पश्चिमी यूपी के 15 लोकसभा क्षेत्रों से चौधरी चरण सिंह यात्रा निकालने का प्लान बनाया गया है. इसकी शुरूआत 21 नवंबर से होगी. इस बीच खेल प्रतियोगिता भी रालोद हर जिले में कराएगा. इसके अलावा मिनी ओलम्पिक गेम्स भी पार्टी कराएगी. इससे खिलाड़ियों को काफी बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरूआत सहारनपुर से होगी. बड़ौत, शामली होते हुए यात्रा मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा होते हुए गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद से निकलेगी. 23 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इस यात्रा का समापन होगा. इस दौरान खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.