उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट में मेरठ को क्या मिलेगी जगह? जानें किसकी कितनी बन रही संभावना

सीएम योगी आज शपथ लेने वाले हैं. ऐसे में मेरठ से योगी कैबिनेट में किसको जगह मिलती है इसकी तस्वीर आज शाम तक साफ हो जाएगी.

etv bharat
योगी कैबिनेट में मेरठ

By

Published : Mar 25, 2022, 10:18 AM IST

मेरठ: सीएम योगी आज शपथ लेने वाले हैं. मेरठ में इस बार बीजेपी तीन विधानसभा सीटों पर ही जीत दर्ज करा पाई है. जबकि, जिले में सात विधानसभा सीट हैं. ऐसे में मेरठ से योगी कैबिनेट में किसको जगह मिलती है इसकी तस्वीर आज शाम तक साफ हो जाएगी. माना जा रहा है कि जॉइनिंग कमेटी में रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई को पार्टी अहम जिम्मेदारी दे सकती है. हालांकि, पिछली बार हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक को योगी मन्त्रिमण्डल में राज्यमंत्री बनाया गया था. मन्त्रिमण्डल में किसको जगह मिल पाएगी इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जॉइनिंग कमेटी में शामिल रहे लक्ष्मीकांत बाजपेई के अनुभव व प्लानिंग से काफी नेताओं, पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों को बीजेपी की सदस्यता चुनाव से पहले कराई गई,जिसमें पूरी लगन से लक्ष्मीकांत बाजपेई ने पार्टी को मजबूत किया है. इस नाते सम्भावनाएं ये भी हैं कि पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दी सकती है.

विधायक दिनेश खटीक
मेरठ जिले की हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर दूसरी बार विजयश्री हासिल करने वाले विधायक दिनेश खटीक पिछली बार सरकार के कार्यकाल के समापन होने से करीब 6 महीने पहले राज्यमंत्री बनाए गए थे.पहली बार ऐसा हुआ है कि हस्तिनापुर विधानसभा सीट पर एक ही पार्टी का विधायक दूसरी बार विधायक बना है और वो हैं दिनेश खटीक. दिनेश खटीक को क्योंकि पिछली बार मंत्री बनाया गया था. ऐसे में दिनेश खटीक को पार्टी फिर से मंत्री मंडल में जगह मिलने की संभावनाओं पर चर्चा है.
विधायक अमित अग्रवाल
वहीं, मेरठ कैंट एक ऐसी विधानसभा सीट है जहां से रिकॉर्ड मतों से बीजेपी 1989 से जीत दर्ज कराती आ रही है. इस बार पार्टी ने अपने प्रत्याशी को बदला था. पूर्व विधायक अमित अग्रवाल ने प्रदेश की बड़ी जीत से विजय पताका यहां से फहराई है. हालांकि उनका मानना है कि ये पार्टी का अधिकार है, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे. अमित अग्रवाल का दूसरा प्लस पॉइंट ये भी है कि वे वैश्य वर्ग से आते हैं.मेरठ दक्षिण से दूसरी बार विधानसभा पहुंचे सोमेंद्र तोमर के नाम पर भी खूब चर्चाएं मेरठ में हो रही हैं कि उन्हें योगी मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है. सोमेंद्र गुर्जर बिरादरी से आते हैं और दूसरी बार विधायक बने हैं.ऐसे में मेरठ से किसके सिर मंत्री पद का सेहरा बंधता है ये देखने वाली बात होगी. हालांकि अहम ये भी है कि क्या इस बार योगी मन्त्रिमण्डल जम्बो होता है या फिर सीमित, चूंकि ऐसे भी जिले काफी हैं जहां पार्टी ने क्लीन स्वीप किया है.अब कल दिन निकलते निकलते तश्वीर भी पूरी तरह साफ हो जाएगी कि आखिर क्या मेरठ के तीनों विधायक में से किसी को योगी मंत्री मंडल में जगह मिल पाती है या नहीं. फिलहाल कोई भी विधायक इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details