मेरठःचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (Chowdhary Charan Singh University in Meerut) में पहली बार संस्कृत प्राच्य भाषा विभाग में 4 नवंबर को एक खास आयोजन होने जा रहा है. इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी कुंडली दिखाकर मुफ्त में ज्योतिषीय परामर्श ले सकता है. शादी के लिए भी कुंडली का मिलान मुफ्त में किया जाएगा.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संस्कृत प्राच्य भाषा विभाग के प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तेवतिया ने बताया कि आजकल लोगों में ज्योतिष के प्रति रुझान बढ़ा है. ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी कुंडली दिखाना चाहते हैं. कई लोगों ने इस संबंध में विभाग से संपर्क किया है. तय किया गया है कि पूरा आयोजन निशुल्क रखा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके. कुंडली दिखाने के इच्छुक व्यक्ति विश्वविद्यालय के संस्कृत प्राच्य भाषा विभाग में अपना पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई इस तरह का आयोजन होगा.
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति को सही जन्मतिथि बताकर पंजीकरण करना होगा. इसके लिए उन्हें जन्म प्रमाणपत्र लाना होगा. उसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन होगा. उन्होंने कहा कि आयोजन में शामिल होने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क रहेगी. इस आयोजन में कई ज्योतिषियों के साथ ही ज्योतिष के कई छात्र भी जुटेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजन के दौरान मुफ्त में ज्योतिषीय परामर्श दिया जाएगा. पंडित प्रोफेसर सुधाकराचार्य त्रिपाठी इस विशेष आयोजन में ऑनलाइन जुड़ेंगे. भारत विधा ज्योतिष विद्यापीठ के प्रतिष्ठापक प्रमुख ज्योतिर्विद भारत ज्ञान भूषण और गौचर विशेषज्ञ बालकृष्ण शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.