उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तौकते तूफान का असर: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान - Weather Forecast of 20 may

तौकते तूफान (TAUKTAE) के असर के कारण पश्चिमी यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. चक्रवात के असर के कारण आज पश्चिमी यूपी में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान है.

वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिजाज
वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : May 20, 2021, 8:57 AM IST

मेरठ: तौकते तूफान (TAUKTAE) का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. चक्रवात के असर के कारण गुरुवार को मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मेरठ में 20 मई को 84 एमएम और मुजफ्फरनगर में 94 एमएम तक बारिश हो सकती है.

किसानों को भारी नुकसान की आशंका
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर शमीम का कहना है कि वेस्ट यूपी में मौसम का बदला हुआ मिजाज सामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मौसम का बदला हुआ मिजाज सौ फीसदी तौकते तूफान की वजह से है. डॉक्टर शमीम ने बताया कि वेस्ट यूपी में बारिश तो होगी ही 20 मई को 25 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से हवा भी चलेगी. डॉक्टर शमीम का कहना है कि इस तेज हवा से आम, लीची और टमाटर के किसानों को नुकसान हो सकता है.

21 मई को बारिश का पूर्वानुमान

उन्होंने बताया कि 21 मई तक ऐसे ही मौसम रहेगा और 22 से सामान्य होगा. इसके साथ ही डॉक्टर शमीम ने बताया कि वाराणसी में 20 को हल्की बारिश होने की संभावान है. उनके मुताबिक पूर्वांचल में इस तूफान का ज्यादा असर नहीं होगा. वेस्ट यूपी में इस तूफान का ज्यादा असर देखने को मिलेगा.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा समेत कई अन्य राज्यों में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान तौकते का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. वहीं, तूफान के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ भी अपना असर दिखाएगा. जिसके कारण बारिश का सिलसिला 21 मई तक जारी रहने का अनुमान है. इस बीच मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत में आज बूंदाबांदी भी हुई.

इसे भी पढ़ें :यूपी को मिली ब्लैक फंगस की दवा, वितरण के लिए बनाए गए कड़े नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details