उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन ने मेरठ के 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद, ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ीं गवर्नर - जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह

राज्यपाल का तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित था लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए घठनाक्रम के बाद इसे रद्द कर दिया गया.

राज्यपाल आनंदीबेन ने मेरठ के 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद, ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ीं गवर्नर
राज्यपाल आनंदीबेन ने मेरठ के 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद, ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ीं गवर्नर

By

Published : Oct 6, 2021, 4:59 PM IST

मेरठ :यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को वर्चुअल तरीके से मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जुड़ीं. इस मौके पर उन्होंने 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को जहां गोद लिया वहीं आंगनबाड़ी वर्करों का का हौसला भी बढ़ाया. इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत डीएम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

बता दें कि बुधवार को मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ऑनलाइन जुड़ीं. इस मौके पर उन्होंने 30 करोड़ की लागत से बने भवनों का लोकार्पण किया.

यूनिवर्सिटी के नेताजी सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी वर्करों की भी हौसला अफजाई की. गवर्नर का फोकस इसी बात पर रहा कि कैसे बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालना है. सांकेतिक टूर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं को उपहार दिए गए. वहीं, उन्हें फलों की टोकरी समेत गिफ्ट्स आदि भी भेंट किया गया.

राज्यपाल आनंदीबेन ने मेरठ के 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद, ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ीं गवर्नर

यह भी पढ़ें :दिल्ली-मेरठ रैपिड कॉरिडोर से आसान होगा सफर, 3 घंटे की दूरी 2 घंटे में होगी पूरी

इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए बच्चों से जुड़ीं उपयोगी चीजें भेजी गईं. मेरठ के जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने गोद लिया है. प्रशासन पूरी तरह से इस दिशा में दृढ़संकल्पित है कि कुपोषण को जिले में मात दी जाए.

राज्यपाल आनंदीबेन ने मेरठ के 251 आंगनबाड़ी केंद्रों को लिया गोद, ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ीं गवर्नर

जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न महाविधालयों की तरफ से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए किट उपलब्ध कराई गई हैं. बताया कि जिले में 2076 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. धीरे-धीरे सभी केंद्रों को गोद लिया जाएगा.

इस दौरान गवर्नर ने ऑनलाइन जुड़ते हुए अफसरों समेत आशा आंगनबाड़ी वर्करों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर कुलाधिपति ने कहा कि आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी काफी अहम है. समाज में आपका योगदान महत्वपूर्ण स्थान रखता है.

कुलपति ने शिशुओं को अन्नप्राशन कराया. बच्चों की माताओं को गिफ्ट भेंट किए. बता दें कि राज्यपाल का तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित था लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए घठनाक्रम के बाद इसे रद्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details