मेरठ : जिले में सरकारी कॉलेज का एक बाबू छात्रों की फीस के 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. जब बाबू के फरारा होने की जानकारी छात्रों के परिजनों को हुई, तो उन्होंने बाबू को निलंबित करने की मांग की. इतना ही नहीं 5 लाख की चपत लगाने वाले नटवरलाल को निलंबित न करने की स्थिति में ग्रामीणों ने कॉलेज में ताला लगाने की चेतावनी भी दी.
मामला मेरठ जिले के जनता आदर्श इंटर कॉलेज का है, जहां कॉलेज में तैनात बाबू सूर्य प्रताप ने 500 छात्रों की फीस सरकारी खाते में जमा करने के बजाए गबन ली. छात्रों की फीस के पैसे गबन करने के बाद लिपिक सूर्य प्रताप फरार हो गया. जब इस बात की जानकारी हुई, तो स्थानीय लोगों ने सोमवार को कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है, कि अगर पैसे करने वाले बाबू को हटाया नहीं गया तो वह कॉलेज में ताला लगा देगें. इसके अलावा लोगों ने आरोपी बाबू के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की.
प्रबंधन कमेटी का बेटा है लिपिक