मेरठ: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद है. लेकिन लगातार पुलिस द्वारा भी इनपर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने दो ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो कि दादी पोती से कुंडल लूटकर भागे थे, जिसका वीडियो भी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र में शनिवार देर शाम मैदा मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने दादी पोती से कुंडल लूट लिए. इसके बाद पीड़ित युवती बदमाशों से भिड़ गई. लेकिन दोनों बदमाश युवती पर भारी पड़ गए और भाग निकले. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.