उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान महापंचायत पर बोले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, तीनों कृषि कानूनों में स्याही के अलावा कुछ भी काला नहीं

मेरठ जिले के कैंट स्थित एसजीएम गार्डन में भाजपा की ओर से आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र सरकार के राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह सम्मिलित हुए. वीके सिंह ने यहां सरकार की तमाम उपलब्धि के बारे में लोगों को बताया.

सरकार की उपलब्धियां गिनाते केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह
सरकार की उपलब्धियां गिनाते केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह

By

Published : Sep 6, 2021, 11:54 AM IST

मेरठ:नए कृषि कानून में स्याही के अलावा कुछ भी काला नहीं है यह बात केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कही. मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से एसजीएम गार्डन में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करने पहुंचे जनरल वीके सिंह ने यहां सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया.

रविवार को जिले के कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन एसजीएम गार्डन में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में आए केंद्र सरकार के राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए प्रबुद्धजनों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. अपने उद्बोधन में प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक हुई है. पहले बदमाशों के कहर को फिल्माए जाते हुए भी पिक्चरों का नाम जिलों के स्तर पर जिला गाजियाबाद एवं मिर्जापुर रखे जाते रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिला अपराध से संबंधित मामलों में भी तेजी से कमी आई है. 2016 और 2021 के आंकड़ों पर नजर डालें तो डकैती के मामलो में 70 प्रतिशत की कमी प्रदेश भर में आई है. वहीं, अपरहण में 50 प्रतिशत एवं दंगों में 25 प्रतिशत की कमी लाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. प्रदेश भर में लगभग शातिर 135 अपराधी पुलिस द्वारा मारे जा चुके हैं और 1000 से ज्यादा अपराधियों की संपत्ति सरकार ने जब्त की हैं.

उन्होंने प्रबुद्धजनों से निवेदन करते हुए कहा कि आप भाजपा सरकार को 5 साल और दीजिए अपराधी या तो जेल में होगा या उत्तर प्रदेश से बाहर होंगे. प्रदेश में आधारभूत ढांचे की उन्नति की बात करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में 15 हजार किलोमीटर सड़कें बनाई गईं और हजारों पुलों का निर्माण हुआ. मुख्य एक्सप्रेस वे में गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, मेरठ के रिंग रोड का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है. इसके साथ ही सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम कामों को जनता के सामने रखा.

इसे भी पढ़ें-तालिबान कमजोर देशों को बनाते हैं निशाना, पाकिस्तान उनका अगला टारगेट : केंद्रीय मंत्री

कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ महानगर अध्यक्ष भाजपा मुकेश सिंघल ने की. कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रबुद्धजनों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. वरिष्ठ व्यापारी नेता नीरज मित्तल ने प्रतीक चिह्न देकर मंत्री वीके सिंह का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन पं. संजय त्रिपाठी ने किया. मंच पर कैंट विधानसभा के प्रभारी अरविंद भारती एवं प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक अमरीश वशिष्ठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details