मेरठ:चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और शारिक को प्रदेश का अपराध माफिया घोषित किया गया है. बताया जा रहा है कि याकूब पर 15 तो शारिक पर लगभग 12 मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी रोहित सिंह का कहना है कि अब दोनों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि 31 मार्च को याकूब की फैक्ट्री में मेरठ पुलिस द्वारा छापा मारा गया था. जिसमें कई सौ कुंटल मीट बरामद हुआ था. उसके बाद उस मीट को अलग-अलग दो लैब में भेजा गया था. जिसके बाद थाना खरखोदा में याकूब के परिवार सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. साथ ही 10 लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई थी. लेकिन याकूब के दोनों बेटे और उसकी पत्नी फरार चल रहे थे. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान याकूब के छोटे बेटे भूरा उर्फ फिरोज को मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. मेरठ पुलिस ने उससे पूछताछ में याकूब और उसके भाई इमरान के बारे में पूछा था. लेकिन फिरोज का कहना था मुकदमा लिखे जाने के बाद से वह अपने परिवार के साथ नहीं था. उसके बाद फिरोज को जेल भेज दिया गया था.