मेरठ: जिले के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में कमाल कर रहे हैं. हाल ही में अंडर 19 यूपी क्रिकेट की टीम के लिए मेरठ के पांच खिलाड़ियों चयन हुआ है. इन पांचों खिलाड़ियों का चयन वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए हुआ है. इस चयन के बाद खिलाड़ियों के कोच भी काफी खुश हैं.
क्रिकेटर प्रशांत चौधरी ने बताया कि जिन पांच खिलाड़ियों को मौका मिला है, उनमें निर्देश, दमनदीप, ईशु शर्मा, विजय कुमार, सत्यम चौहान के नाम शामिल हैं. साथी खिलाड़ी बताते हैं कि वो लॉकडाउन के दौरान किसी न किसी तरह स्टेडियम में पहुंचते थे और लगातार अभ्यास करते थे. मेरठ के पांचों खिलाड़ी मोहाली जा चुके हैं जहां कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए पहले ही बुला लिया था.
माइकल वॉर्न ने लेग स्पीनर दमन दीप के लिए लिखा था कि इस खिलाड़ी में जबरजस्त क्षमता है, दमनदीप के लिए तो उनके कोच का भी कहना है कि उन्हें भरोसा है कि दमनदीप एक न एक दिन इंडिया टीम में अवश्य खेलेंगे. दाएं हाथ के लेग स्पीनर दमनदीप के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि इससे बेहतर स्पीनर उन्होंने नहीं देखी.
बता दे कि अंडर-16 में तो एक बार नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ था. वहीं, पिछले साल कोरोना की वजह से कई टूर्नामेंट नहीं हुए थे. बता दें कि अंडर 16 में एक ही पारी में दस विकेट झटकने वाले फिरकी गेंदबाज निर्देश में भविष्य को लेकर बेहद उम्मीद नजर आती हैं. गौरतलब है कि अब से पहले कई बड़े क्रिकेटरों में शुमार मेरठ से निकले खिलाड़ी भी वीनू मांकड़ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. बता दें कि यूपीसीए ने इन खिलाड़ियों को चयनित किया है.