मेरठ : चार बेटियों की मां को उसके दोनों पतियों ने साथ रखने से इनकार कर दिया. पीड़िता की शादी एक की घर में दो भाइयों के साथ हुई थी. अब दोनों भाई उसे रखने से इनकार कर रहे हैं. महिला को दोनों पतियों ने तीन तलाक दिया है. पीड़िता ने थाने जाकर न्याय की गुहार लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है. यहां की एक महिला ने पति देवर और ससुरालवालों पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर छोड़ दिया. इसके बाद पति ने ही उसका अपने छोटे भाई से हलाला कराया. अब महिला को पति और देवर दोनों अपनाने से मना कर रहे हैं. महिला की चार बेटियां हैं. उनके भरण पोषण के लिए उसके पास कोई जरिया नहीं बचा है. इसलिए वह पुलिस के पास पहुंची.
बेटा न होने पर परेशान करता था पति
महिला ने पुलिस को बताया है कि वह थाना भावनपुर क्षेत्र की रहने वाली है. उसका निकाह 2007 में फतल्लापुर शहज़ाद गार्डन कॉलोनी निवासी शख्स से हुआ था. शादी के बाद उसको चार बेटियां हुईं. कोई बेटा न होने की वजह से पति परेशान करता था. पीड़ित महिला का कहना है कि इसी वजह से पति से उसका विवाद बना रहता था. 6 महीने पहले पति ने उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया. जिसके बाद कई बार पंचायत हुई. जिसमें पति ने महिला का छोटे भाई से हलाला के बाद दोबारा निकाह कर साथ रखने की बात कही.
हलाला के बाद निकाह से कर दिया मना
हलाला के बाद जब महिला ने अपने पति से शादी करने की बात रखी तो उसने मना कर दिया. साथ ही घर से निकालने को कहने लगा. जिसके बाद महिला ने देवर के साथ रहने की बात कही तो उसने भी अपनाने से इंकार करते हुए तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला ने इसकी तहरीर थाना लिसाड़ीगेट पुलिस को देते हुए ससुराल वालों पर मानसिक और शाररिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में महिला पर एसिड अटैक: पहले की मारपीट फिर उसके ऊपर तेजाब डाला
यह भी पढ़ें : बर्गर खिलाने के बहाने बुलाकर पड़ोसी ने बच्ची से किया रेप, खून से लथपथ घर पहुंची तो परिजनों के उड़े होश