उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fire in powerloom factory: पावरलूम फैक्ट्री में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदी गर्भवती

मेरठ में एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री के ऊपर रह रही महिला ने बच्चों को नीचे फेंका और खुद भी नीचे कूद गई. बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं, महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.

फैक्ट्री में अचानक आग
फैक्ट्री में अचानक आग

By

Published : Feb 18, 2023, 10:43 PM IST

मेरठ:जिले में शनिवार को अचानक एक पावरलूम फैक्ट्री में आग लग गई. जिससे फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल में रहे रह परिवार की महिला ने अपने बच्चों को नीचे फेंक दिया और खुद भी कूद गई. बच्चे तो बच गए लेकिन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है. हालांकि आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है.

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में स्थित पावर लूम कारखाने में शनिवार को अचानक आग लग गई. यह आग इतनी भयावह थी कि फैक्ट्री में से तेज आग की लपटें निकल रही थी. इसी फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर मोहम्मद अली अपने तीन बच्चों और सात माह की गर्भवती की पत्नी की सात रहता था. फैक्ट्री में आग लगने से बच्चे आग की लपटें देखकर चिल्लाने लगे. जिस पर किचन में काम कर रही शाकिब की पत्नी रेशमा ने तुरंत घर की खिड़कियों को खोला, जिससे धुएं का गुब्बार तेजी से बाहर की तरफ निकलने लगा. कारखाने की निचले हिस्से में आग लगी होने के कारण धुआं ऊपर की तरफ जा रहा था. जो बच्चों और महिला के लिए जानलेवा साबित हो रहा था. दम घोंटू धुएं के गुबार में रेशमा ने मदद की गुहार लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद कॉलोनी और आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े.


इस दौरान रेशमा ने तत्काल सूझबूझ से काम करते हुए तीनों बच्चों को एक-एक कर के नीचे फेंक दिया. कारखाने के नीचे गद्दे लेकर खड़े लोगों बच्चों को सुरक्षित पकड़कर बचा लिया. लेकिन. जब रेशमा खूद कूदी तो हड़बड़हट में उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह ऊपर से नीचे लुढती हुई सड़क पर जा गिरी. रेशमा को गंभीर चोटें आई है. उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है. इसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढे़ं: Fiber Gas Cylinder : अब रसोई में आग लगने पर नहीं फटेगा सिलेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details