मेरठ:जिले के थाना परतापुर क्षेत्र में बीती देर रात जय गुरुदेव प्रिंटर्स के नाम से एक हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. फैक्ट्री में आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
मेरठ: हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू - मेरठ हैंडलूम फैक्ट्री में आग
यूपी के मेरठ में हैंडलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
जिले के थाना परतापुर क्षेत्र के अच्छरोंडा की घटना है. जयगुरुदेव प्रिंटर्स के नाम से हैंडलूम की एक बड़ी फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री के गोदाम में लाखों रुपये का सामान रखा हुआ था. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने घटना की सूचना दमकल को दी. आग की सूचना पर दमकल की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की माने तो कंपनी में अग्निशमन इंतजामों की जांच की जा रही है. फैक्ट्री गांव के रिहायशी इलाके में चल रही थी. ऐसे में किस तरह इस फैक्ट्री को बाकी अनुमति मिली है, इसकी भी जांच की जाएगी. इसके अलावा आग लगने की असल वजह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.