मेरठ:जनपद में आयोजित प्रबुद्ध मतदाता संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने एक ऐसा बयान दे डाला जिसने राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में लोगों से कहा, ' प्रत्याशी मत देखिए, विधानसभा मत देखिए, कौन मंत्री कौन मुख्यमंत्री मत देखिए, मोदी जी को सामने रखिए. भारत माता का मानचित्र नजर के सामने रखिए और कमल पर ठप्पा लगाकर भारत माता की जय बोलिए'.
हालांकि यह बयान सामान्य था पर अमित शाह द्वारा यह कहना कि कौन मंत्री और कौन मुख्यमंत्री है, मत देखिए ! मोदी जी को सामने रखकर भाजपा को वोट दीजिए, इस बात की तस्दीक करता दिखा कि उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव भी मोदी को सामने रखकर ही लड़ा जाएगा. मुद्दे कहीं न कहीं गौण होते दिखेंगे और मोदी की लहर लगातार हावी होती दिखेगी.
मेरठ में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि यूपी में 20 साल में तुष्टिकरण की राजनीति हुई है. शाह ने बीजेपी के लिए हाथ जोड़कर जनता का साथ मांगा. अमित शाह ने कहा कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है. इससे मेरठ वासियों की 'बम-बम' हो जाएगी. अमित शाह ने कहा कि हम फिर से यूपी की जनता के पास हैं. यूपी की जनता ने भोलेशंकर की तरह हमें आशीर्वाद दिया है.
उन्होंने कहा, 'बहन मायावती और भतीजे अखिलेश को मेरा चैलेंज है कि आंकड़े लेकर जनता के बीच जाएं. अखिलेश जवाब दें कि जब आपका शासन था, तब यूपी में क्या हाल था. 1866 करोड़ की संपत्ति माफिया कब्जाए हुए थे'. शाह ने कहा, 'हम फिर से मेरठ की जनता से वो प्यार चाहते हैं जो उन्होंने 2014, 2017, 2019 में हमें दिया'.
अमित शाह ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की तारीफ की साथ ही उन्होंने कहा कि इस धरती पर आने पर चौधरी साहब को श्रद्धांजलि देते हैं. शाह ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कुछ लोगों ने बीजेपी पर आरोप लगाए. अखिलेश और नेताजी बताएं कि किसने किसानों से MSP पर धान खरीदा और किसानों को कितना भुगतान किया. बीजेपी सरकार ने किसानों से फसल खरीदी मूल्य भुगतान किया.
कहा कि कैराना में अपराध की दहशत नहीं, विकास की खुशी है. किसानों के मुद्दे पर कुछ लोगों ने बीजेपी पर आरोप लगाए. अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जवाब दें कि जब आपका शासन था तब यूपी में क्या हाल था. 1836 करोड़ की संपत्ति माफिया कब्जाए हुए थे.
अमित शाह ने कहा, 'कानून व्यवस्था में बदलाव आया है. इसी के साथ शिक्षा के द्वार खुले. डबल इंजन की सरकार परिवर्तन कर रही है.
उज्ज्वला योजना, स्वछता अभियान शौचालय बनाये, मात्र वंदन योजना, लाइट कनेक्शन कराया. उजाला योजना में बल्ब बांटे, पीएम गरीब कल्याण योजना, घर दिया, पीएम सम्मान निधि दी. बहन मायावती और भतीजे अखिलेश को मेरा चैलेंज है कि वह आंकड़े लेकर जनता के बीच जाएं. एक सरकार एक जाति का विकास हुआ. वहीं बीजेपी ने सबका विकास किया'.